Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : थाना से कुछ ही दूरी पर दिन-दहाड़े अपराधियों ने बाइक व 20 हजार नगद लूटा



सुपौल। पिपरा थाना से कुछ ही दूरी पर पिपरा बाजार के सुभाष चौक पर रविवार को दिन-दहाड़े एक बाइक सहित नगद 20 हजार रूपए लूट लिया। इस संबंध में पीडित त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बैला निवासी रौशन कुमार ने बताया कि वे अपने घर बैला से अपने भाई के सारहु के घर गेल्हिया जा रहे थे। तभी पिपरा बाजार स्थित सुभाष चौक के समीप करीब 2:30 बजे चार बाइक पर सवार पांच से छह की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनका पल्सर बाइक बीआर 50 ए 8068 और पिपरा में एक किराना दुकानदार को उधार का रुपया देने के लिए अपने साथ रखें 20 हजार रूपया और गला में पहना हुआ चांदी का सिकरी छीनकर गेल्हिया के ओर भाग गया। घटना की जानकारी पिपरा थाना को दिया है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया मामला संदेहास्‍पद लगता है। पुलिस मामले की जाँँच कर रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं