सुपौल। 07 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। रविवार को डीएम कौशल कुमार अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मतदान को लेकर कुछ आवश्यक जानकारी दी। मौके पर एसपी शैशव यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। डीएम ने बताया कि सुपौल जिला में 12 अंतराष्ट्रीय व अंतर जिला सीमा पर 14 चेक पोस्ट बनाया गया है। इसके अलावा चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 1895 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। इस चुनाव में 19 लाख 27 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार अपने मतों का प्रयोग करेंगे। एसपी श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिस बल द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि जिले में अब तक 15 हजार 363 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी, जिले में बनाए गये हैं 26 चेक पोस्ट, 19 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं