Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

34 हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण

सुपौलजिला मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों से मुस्लिम समुदाय का 34 सदस्यीय जत्था का हज जाने से पहले शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कर एवं वैक्सिनेशन कराया। जानकारी अनुसार हज यात्रा में 15 महिला एवं 19 पुरूष शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, डॉ अजय कुमार झा, डीपीएम मिन्‍नतुल्‍लाह ने हज यात्रियों को मेडि‍कल प्रमाण पत्र प्रदान किया। हज जाने वालों में शामिल मोहम्‍मद, जुबेदा, इसराइल, डोमानी, सैफुर, बीबी, मो इलियास, बीबी नबीसा, सउद, मो हसन अंसारी, सफीना खातून, खुदुश मियां, सैफुल खातून, अब्‍दुल मजीद, बीबी भुलकुनिया, दुखा मियां, मो रब्‍बान, मो मसकुर आलम, मौलवी इसराइल, बीबी उमहानी, औबैदुर, सगुफ्ता, मो मंजर, बीबी खखसान, इसरात, नूर जहां, मो सफीक, शाहिद, गफ्फूर अंसारी, बीबी खुशहब्‍बान आद‍ि शामिल हैं। बताया गया कि सभी हज यात्री 08 मई को हज के लिये रवाना होंगे। सीएस ने हज यात्रियों के यात्रा की मंगलकामना की। 


कोई टिप्पणी नहीं