सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ललितग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 91 स्थित क्वार्टर चौक के समीप शनिवार की अहले सुबह अवैध रूप से ढ़ोये जा रहे मवेशी लदे कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी। इस घटना में चालक जख्मी हो गया। जानकारी मुताबिक कंटेनर नंबर यूपी 14 एफ टी 9262 पर अवैध रूप से मवेशी लादकर सिमराही की ओर से फारबिसगंज की ओर जा रहा था। इसी क्रम में ललितग्राम थाना क्षेत्र के क्वार्टर चौक के समीप एसएच 91 सड़क पर गलत दिशा में खड़ी एक पिकअप से टकरा गयी। जिसके बाद कंटेनर सड़क के खाई में जाकर गिर गयी। इस दुर्घटना में 06 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमीन में दफना दिया। हालांकि अन्य मवेशियों को पुलिस के सामने ही आसपास के ग्रामीणों ने लूट लिया। घटना पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने जख्मी चालक को आनन-फानन में नरपतगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया और उक्त कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी। विहिप के जिला महामंत्री मुकेश यादव ने बताया कि बिहार के रास्ते बंगाल की ओर अवैध रूप से मवेशी तस्करी की नीयत से ले जा रहे कंटेनर हादसे का शिकार हुआ है। जिसमें 06 मवेशी की मौत हो गयी। जिसको घटना स्थल पर जमीन में दफना दिया गया। अन्य मवेशियों पर ग्रामीणों ने अपना हाथ साफ कर लिया। भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मवेशी लदे कंटेनर क्वार्टर चौक के समीप अनियंत्रित होकर पलटी मारी है। जिसका चालक इलाजरत है। बताया कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
छातापुर : अवैध रूप से तस्करी कर मवेशी ले जा रहा कंटेनर पलटा, चालक जख्मी, आधा दर्जन मवेशी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं