- समाहरणालय के लहटन चौधरी सभागार में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक
सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। आहूत बैठक में डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले सभी बुखार एवं सर्दी के मरीजों की टीबी जांच करते हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य को 15 दिनों के भीतर प्राप्त करना सुनिश्चित करने को कहा गया।
स्वास्थ्य संस्थानों में होने वाले सभी प्रसव पूर्व जांच के समय गर्भवतियों को आईएफए टैबलेट उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सदर अस्पताल, सुपौल के एसएनसीयू वार्ड से रेफर बच्चों को रेफर से पूर्व ही उच्च स्वास्थ्य संस्थान में उनके लिए बेड उपलब्ध कराने हेतु वार्त्ता करने का निदेश दिया गया। टेलीमेडिसीन के तहत हब में कार्यरत चिकित्सक जो कम मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराते हैं उन्हें हर-हाल में लक्ष्य के अनुरुप चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर राज्य द्वारा निर्धारित 151 प्रकार की दवा हर हाल में मरीजों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया। सभी नवजात शिशु को शून्य डोज टीकाकरण से अच्छादित करने का निदेश दिया गया। सदर अस्पताल, सुपौल में कम से कम 100 मरीजों को प्लास्टर की सुविधा मुहैया कराने को कहा गया। एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की सफलता हेतु शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस के साथ समन्वय बैठक करने का निदेश दिया गया। कुछ प्रखंडों के द्वारा उनके स्वास्थ्य संस्थान में बीएसएनएल का नेट कार्य नहीं करने की शिकायत पर उन्हें बेहतर इंटरनेट की व्यवस्था करने को कहा गया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ एल के ठाकुर, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य, सभी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं