सुपौल। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर रविार की संध्या भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर शक्ति केंद्र स्थित राजेंद्र चौक और बनेलीपट्टी पंचायत के शक्ति केंद्र के बादशाह चौक पर भाजपा बसंतपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार देव की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सुशील मोदी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं स्व मोदी की आत्मा की शांति के लिए कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन भी रखा। आशीष देव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले मोदी ने बिहार में भाजपा को शीर्ष तक पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आयोजित कार्यक्रम में फुलेश्वर मेहता, सुरेंद्र मेहता, रमेश मेहता, देवनारायण पासवान, केशव मेहता, धीरेन्द्र शर्मा, देवनारायण मेहता, रामदेव पासवान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बसंतपुर में शोक सभा आयोजित कर पूर्व डिप्टी सीएम को दी श्रद्धांजलि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं