सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही पुलिस ने रविवार की देर शाम गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 300 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब के साथ दो बाइक और तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल सड़क के रास्ते शराब तस्कर बाइक से शराब लेकर कहीं खपाने जा रहा है। जहां गश्ती पुलिस पदाधिकारी ने सशस्त्र बल के सहयोग से बैसा गांव के पास नाकाबंदी कर बाइक की तलाशी ली तो दो बाइक पर प्लास्टिक के बोरा में लदा शराब मिला। तस्कर पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ाए गए तस्कर की पहचान संजय कुमार मेहता कल्याणपुर, रंजीत कुमार मेहता एवं शाहपुर पृथ्वीपट्टी गांव के रामकुमार मेहता के रूप में की गयी। वहीं शराब से लदा बिना नंबर का कला रंग का पल्सर बाइक तथा दूसरा काला रंग का पल्सर बाइक बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पादन मध निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 118/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है।
सरायगढ़-भपटियाही : दो बाइक पर लदा 300 बोतल नेपाली शराब जब्त, तीन तस्कर धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं