सुपौल। हिंदू धर्म रक्षा समिति के बैनल तले वीरपुर नगर पंचायत स्थित ललित नारायण धर्मशाला में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवीयों ने बारी-बारी से महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप की जीवनी बताते हुए उनके मार्ग पर चलने की बात कही। इसी दौरान एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जहां वीरपुर के लाल चंद्रमणि कुमार ने विश्व के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर तिरंगा झंडा को लहराकर अपने देश का नाम रौशन किया था। इसके लिए चंद्रमणि कुमार को सम्मानित किया गया। हिन्दू धर्म रक्षा समिति ने शाल, माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर मुख्य पार्षद सुशील कुमार, अभय सिंह, अजय सिंह, अभय जैन, बुद्धेश्वर शर्मा, श्रवन पोद्दार, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं