सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही बाजार के अस्पताल व कॉलेज जाने वाली सड़क काफी जर्जर बना हुआ है। जिले में हुई बारिश से सड़क पर जल जमाव होने से कीचड़ जमा हो गई है। लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। इस सड़क से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही जाने वाले लोगों का आवागमन होता है। जबकि प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है। लेकिन सड़क जर्जर के साथ साथ बारिश की वजह से आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे नाला भी बनाया गया था, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जहां-तहां पानी का रिसाव होने से कीचड़मय स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तो सड़क काफी जर्जर हो चुका है तथा पहली बारिश में ही जलजमाव की समस्या बन गई है। लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर अस्पताल व कॉलेज जाने वाली छात्र-छात्राओं एवं मरीजों को परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि सड़क की मरम्मत एवं नाला निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।
सरायगढ़-भपटियाही : पहली ही बारिश में बिगड़ी सड़क की हालत, लोगों की बढ़ी परेशानी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं