सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से जब्त 1102.5 लीटर देशी व 9.5 लीटर विदेशी शराब का विनष्टिकरण अंचल अधिकारी उमा कुमारी, अवर निरीक्षक मद्य निषेध विष्णुदेव यादव, थानाध्यक्ष संजय दास की उपस्थित में की गयी। थानाध्यक्ष श्री दास ने बताया थाना कांड संख्या 104/24 में जब्त 4.2 लीटर देशी शराब, कांड संख्या 284/23 में 9.6 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 110/24 में 82.2 लीटर देशी शराब, कांड संख्या 99/24 में जब्त 09 लीटर देशी शराब, कांड संख्या 35/24 में जब्त 36.3 लीटर देशी शराब को समाहर्ता सुपौल के निर्देश पर विनष्टिकरण किया गया।
पिपरा : विभिन्न कांडों में जब्त शराब का किया गया नष्ट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं