सुपौल। सीमा चौकी नरपतपट्टी के अधिकारी तथा कार्मिकों ने मध्य विध्यालय नरपतपट्टी में मतदान के लिए नागरिकों को जागरूक किया। जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया की लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में सुपौल जिले में मतदान होना सुनिश्चित है और सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम होता है, इसके मद्देनजर रविवार को सहायक कमांडेंट आयुष शर्मा के नेतृत्व में सीमा चौकी नरपतपट्टी के कार्मिकों द्वारा नागरिकों को जागरूक करने हेतु मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में सीमा चौकी नरपतपट्टी एवं मध्य विद्यालय नरपतपट्टी के कार्मिकों द्वारा “उम्र 18 पूरी है मतदान बहुत जरूरी है” “देश के विकास में दो अपना योगदान हर हाल में करना अपना मतदान” इत्यादि स्लोगन के साथ रैली निकली गयी। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया की मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना जरूरी है। अतः मतदान के लिए सक्रिय रहे व अपने परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें। ग्रामीणो को यह भी बताया गया कि मतदान की प्रक्रिया में भाग ले और इसे अपना गर्व महसूस करें।
अभियान चला कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं