सुपौल। सुपौल जिला में 07 मई को लोकसभा चुनाव होना है। इसको लेकर शनिवार रात्रि से भारत नेपाल की सीमा पूरे 72 घंटे के लिए सील कर दी गई है। वहीं सभी सीमा चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीमा की विशेष निगरानी की जा रही है। चुनाव के बाद सात मई की रात के बाद सीमा को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा। सीमा सील होने के बाद भीमनगर एसएसबी चेक पोस्ट के समीप लगे कस्टम कार्यालय के बैरियर को बंद कर दिया गया है। जिससे नेपाल में फंसे भारतीय लोगों को भारतीय प्रभाग में आने में परेशानी हुई। हालांकि इस दौरान भारतीय होने का पूरा प्रमाण देने के बाद लोगों को आने की अनुमति दी गयी। वहीं भारतीय क्षेत्र में फंसे नेपाल के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीमा सील होने के बाद रविवार को भीमनगर बस पड़ाव वीरान दिखा।
शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर भारत-नेपाल सीमा कर दी गयी सील
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं