सुपौल। निर्दलीय प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ कुमार राकेश के आवेदन पर राजेश्वरी थाना में कांड संख्या 21/24 दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में सीओ श्री राकेश ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। श्री मेहता को शुक्रवार संध्या साढे़ पांच बजे तक रैली व जुलूस के लिए अनुमति प्राप्त था। लेकिन प्रत्याशी और उनके समर्थकों को महम्मदगंज वार्ड नंबर 06 स्थित बांसबारी चौक के समीप संध्या 07 बजे डीजे के साथ रैली व जुलूस करते देखा गया। निर्धारित समय सीमा से बाहर जाकर रैली व जुलूस निकालने तथा डीजे का प्रयोग करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं