Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : उमवि भपटियाही का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये आवश्‍यक निर्देश



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ललित कोसी उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही का सोमवार को डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ स्थापना राहुलचंद्र चौधरी महताब रहमानी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव दिखा। एक ही कमरे में एचएम और शिक्षक कक्ष, पुस्तकालय कक्ष का संचालन हो रहा था। वहीं दूसरे कक्ष में स्मार्ट क्लास संचालन, वर्ग संचालन और प्रैक्टिकल का सामग्री रखा हुआ था। एक ही कक्षा के बरामदे पर 09 वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्रा को पढ़ाया जा रहा था। ललित कोसी उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही को मिडिल स्कूल भपटियाही द्वारा आवंटित किए गए तीन कमरे में ही सभी प्रकार के शिक्षण कार्य संपादित किया जा रहा था। स्कूल की व्यवस्था को देखकर डीईओ और डीपीओ ने एचएम दीपक कुमार को स्कूल को दूसरे जगह शिफ्ट कराकर वर्ग संचालन सहित अन्य प्रकार के कार्य करने का निर्देश दिया। डीईओ और डीपीओ ने कहा कि तीन कमरे में ही सभी प्रकार के कार्य करना कैसे संभव है। एचएम दीपक कुमार ने कहा कि साल 2012 में ही ललित कोसी उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही कोसी नदी से बाढ़ और कटाव से विस्थापित होकर मिडिल स्कूल भपटियाही में शिफ्ट कराया गया था। इसके बाद से इसी स्कूल के तीन कमरे में ही पठन पाठन कार्य का संचालन किया जा रहा है। स्कूल में 379 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। डीईओ और डीपीओ ने एचएम को स्कूल में सुधार करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर शिक्षक शंभू पांडे, नितिन कुमार, धीरज कुमार, साधना कुमारी, मो। अकरम, प्रकाश कुमार, कंचन कुमारी, अरुण कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका और कर्मी मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं