सुपौल। बसंपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा-वीरपुर एन एच 107 सड़क समेत अन्य सड़क इन दिनों खलिहान बना हुआ है। क्षेत्र के लोग यत्र-तत्र सड़कों पर मक्का सुखाते नजर आरहे है। जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार भीमपुर-वीरपुर मार्ग पर रात को एक साइड में मक्का सुखाया जाता है और रात को वो मक्का की ढेरी सड़क पर लगी रहती है।जिससे राहगीरों को रात में आवागमन करने के समय मे परेशानी होती है। कई बार तो लोग हादसे के शिकार होते बाल बाल बचे हैं। प्रसाशन भी इस दिशा में कोई सख्ती नहीं दिखा रही है। उक्त रास्ते से प्रसाशन की भी वाहन गुजरती है। लेकिन प्रसाशन इसको हिदायत करने के बजाय अनदेखा करती है। लोग मक्का को सड़क के एक तरफ से सुखाते है और दूसरे तरफ आधा जगह आवागमन करने के लिए छोड़ देते हैं। जिससे वाहन चालकों को बमुश्किल साइड देने में होती है। जरा सा चूक होने पर ही हादसा होता है।
बसंतपुर : सड़क पर मक्का सुखाने से हमेशा बनी रहती है हादसे की संभावना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं