सुपौल। कई दिनों से जारी भीषण गर्मी का कहर से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। सुपौल जिला में 07 मई से ही दिन भर बादल छाए रहने एवं बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिला। जिले के कई किसानों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से भीषण गर्मी एवं तेज धूप की तपिश से खेत में दरार पड़ने लगे थे। जिस कारण खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में 07 मई की शाम व रात में हुई हुई बारिश ने मूंग एवं अन्य दलहन फसलों के अमृत जैसा साबित हुआ है। किसान ने बताया कि जहां फसल के लिए यह बारिश अमृत समान है। आम एवं लीची को भी इस बारिश से काफी फायदा होगा।
गर्मी के कहर व तपिश से लोगों को मिली राहत, बारिश होने के बाद फसलों को मिला फायदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
.jpeg)

कोई टिप्पणी नहीं