Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : बच्ची के गले में लीची का बीज फंसने से हुई मौत



सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर नेपाली टोला वार्ड नंबर 08 में गुरुवार की सुबह गला में लीची की गुठली फंसने से एक 07 वर्षीया बच्‍ची की मौत हो गई। जानकारी अनुसार शिवनगर नेपाली टोला वार्ड नंबर 08 निवासी कृष्ण मुरारी साह की 07 वर्षीया पुत्री महिमा कुमारी अन्य बच्चों के साथ लीची वृक्ष के नीचे लीची चुनकर खा रही थी। इसी दौरान बच्ची को ट्यूशन पढ़ने के लिये घर बुलाया। घर पहुंचते ही अन्य बच्चों ने देखा कि महिमा को हिचकी आ रही है। परिजनों मौके पर गए तो देखा कि लीची की गुठली महिमा की गला में फंस गया है। जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक महिमा की मां मनीषा देवी अपनी एकलौती पुत्री की मौत से बेसुध पड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं