सुपौल। एसएसबी 45वीं वाहिनी द्वारा सीमा चौकी बेनालीपट्टी क्षेत्र के किसानों को स्व-रोजगार हेतु मधुमक्खी पालन का 04 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
इस मौके पर 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने, रोजगारपरक एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में वाईब्रेन्ट विलेज़ प्रोग्राम के तहत सीमा चौकी बेनालीपट्टी के 59 किसानों को स्व-रोजगार हेतु उन्मुख करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के अंतर्गत मधुमक्खी पालन का 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। स्थानीय ग्रामीण एसएसबी द्वारा प्रारंभ कराये गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को एक सराहनीय पहल बताया।
कोई टिप्पणी नहीं