Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : पांच माह बाद जमीन से बरामद शव मामले का हुआ खुलासा, पिता ही थे घटना के मुख्‍य साजिशकर्ता



सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व अपहृत युवक का शव बरामदगी के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने सोमवार को छातापुर थाना में प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि चकला पलार से खुदाई कर बरामद किया गये शव की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। 
    नीतीश का अपहरण 20 दिसंबर 2023 को हुआ था। नीतीश के पिता भूपेंद्र यादव ने 24 दिसंबर को छातापुर थाना में अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वैज्ञानिक अनुसंधान व तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब साजिश में संलिप्त रमेश यादव उर्फ फौजी को ललितग्राम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार रमेश अपहरण व हत्या का मुख्य आरोपी है जो जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज का रहने वाला है। जबकि नीतीश के पिता भूपेंद्र यादव घटना के मुख्य साजिशकर्ता हैं। 
    बताया कि शव पूरी तरह सड़ चुका है जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पूरी तरह से कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है ताकि स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं