सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा बाजार में स्मैक के साथ एक युवक को पिपरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। मंगलवार की रात हुई इस गिरफ्तारी के संबंध में थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थुमहा बाजार में कुछ युवक एक जगह एकत्रित होकर नशा कर रहे हैं। थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए मजिस्ट्रेट अंचल अधिकारी व पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। पुलिस की गाड़ी देखते ही सब युवक भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को धर दबोचा। तलाशी के दौरान युवक के पास से छोटे-छोटे पैकेट में सफेद पाउडर जैसा पदार्थ पाया गया। पकड़ाये युवक ने खुद बताया कि सफेद पाउडर स्मैक है। पैकेट में पाए गए सफेद पाउडर का वजन लगभग 5.5 ग्राम पाया गया। पकड़ाये गये युवक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही वार्ड नंबर 10 निवासी आशुतोष आनंद के रूप में की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बाबत पिपरा थाना कांड संख्या 151/24 दर्ज कर एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जेल भेजा जा रहा है।
पिपरा : स्मैक के साथ एक युवक को पिपरा पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं