सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत अंतर्गत गौरीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 02 में बुधवार को घोघन शर्मा और उसकी बहू कविता देवी के साथ बॉंस काटने के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। इस मारपीट की घटना में कविता देवी ने अपने ससूर घोघन शर्मा को दबिया से बायें हाथ पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में घायल घोघन शर्मा को उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़़ भपटियाही में भर्ती कराया। जहां डॉ शशि भूषण मंडल ने घायल घोघन शर्मा का इलाज किया। घटना को लेकर भपटियाही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सरायगढ़-भपटियाही : बहू ने ससुर को दबिया से प्रहार कर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं