सुपौल। पिपरा थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए फरियादियों के जमीन संबंधी दो मामलों का निष्पादन किया गया। जबकि 04 नया आवेदन प्राप्त हुआ। सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन के लिए सभी थाने में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जहां जमीन संबंधी छोटी छोटी समस्याओं का समाधान सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जाता है। वहीं जटील समस्याओं का निष्पादन नहीं होने पर लोगों को ऊपरी अदालत में जाने की सलाह दी जाती है। सीओ उमा कुमारी ने बताया कि थाना में आयोजित जनता दरबार में 04 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि पुराने दो मामलों का निष्पादन किया गया। बांकी बचे फरियादियों को अगले शनिवार को आयोजित जनता दरबार में आने के लिए कहा गया। इस दौरान अंचल कर्मी सुमेश कुमार, पुअनि पिंकी कुमारी, पुअनि मुकेश कुमार सहित दर्जनों फरियादी मौजूद थे।
पिपरा : जनता दरबार में चार आवेदन हुआ प्राप्त, दो का किया गया निष्पादन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं