सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम चांदपीपर गांव से एक कार में छुपाकर रखे 1200 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब बरामद किया। वहीं शराब तस्कर पुलिस को देखकर कार छोड़कर भागने में सफल रहा। जानकारी देते थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार से शराब तस्कर शराब लेकर कहीं खपाने जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चांदपीपर गांव पहुंचा तो उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदपीपर के पीछे चाहरदीवारी के पास एक काली रंग की कार नंबर डब्लूबी 06 डी 3405 पाया गया। जिसकी तलाशी ली गई तो 10 प्लास्टिक के बोरा में 1200 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब पाया गया। वहीं कार चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है तथा अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद एवं मध निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 130/24 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
सरायगढ़-भपटियाही : कारे रंग की कार से 1200 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं