सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के कमलपुर-किशनपुर पथ पर शनिवार की देर संध्या एक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में एक बालिका के आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार दीनापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी हलधर मुखिया की 18 वर्षीया पुत्री मधु कुमारी सखुआ हाट से सामान खरीद कर घर जा रही थी। तभी देवीपट्टी के समीप तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी पिपरा थाना को मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 18 वर्षीया युवती की घटना स्थल पर हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं