सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना थाना क्षेत्र के पिपरा सुपौल पथ में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप एनएच 327 ई पर घटी है। जहां घटना के बाद पहुंची डायल 112 पुलिस ने बाइक पर सवार युवक को सीएचसी इलाज के लिए पिपरा लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने एक युवक मो सौकत को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवक मधेपुरा जिले के बैरबन्ना से पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी जा रहे थे। इसी दौरान पिपरा में यह घटना घटी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने मृत युवक के शव को सीएससी पिपरा के सामने एनएच 106 पर रखकर सड़क को जाम कर आवागमन को ठप कर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि ड्यूटी पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। अगर डॉक्टर द्वारा ससमय ईलाज किया जाता तो युवक की जान बच सकती थी। सोमवार को लगभग 03 बजे घटी घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बैरबाना, वार्ड नंबर 08 निवासी मो सिराजुल का पुत्र मो शौकत अपने गांव से अपनी बहन के घर दीनापट्टी जा रहा था। दीनापट्टी गांव से कुछ दूर पहले पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास एक ई रिक्शा से साइड लेने के क्रम में सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने उसे पिपरा अस्पताल पहुंचाया। परिजन भी पहुंचे। फिर हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम को तैयार हुए। लगभग तीन घंटे के बाद जाम टूटा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया।
पिपरा : ई-रिक्शा से साइड लेने के क्रम में पेड़ से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं