सुपौल। त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई स्थित भूरा गांव के समीप बस के ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा एनएच किनारे पलट गयी। इस दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना रविवार की दिन करीब एक बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा पर सवार होकर आधा दर्जन यात्री पिपरा की ओर से त्रिवेणीगंज की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के भूरा गांव के समीप त्रिवेणीगंज की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार यात्री बस ने किसी अन्य वाहन से ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान ई- रिक्शा चालक ने सूझबूझ से ई-रिक्शा को सड़क के किनारे में उतारा। लेकिन इस दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ऑटो चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जबकि ई-रिक्शा पर सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें लगी। स्थानीय लोगों एवं राहगीरों के द्वारा जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक बीएन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मियों में थाना के पथरागोरधेय वार्ड नंबर 02 निवासी 35 वर्षीय रुबैना खातून एवं उसी वार्ड के 33 वर्षीय मौसीमा खातून, ई-रिक्शा चालक महेशुआ पंचायत के गजहर वार्ड नंबर 04 निवासी 40 वर्षीय मो सलीम शामिल है।
त्रिवेणीगंज : ई-रिक्शा पलटने से तीन लोग जख्मी, अस्पताल में चल रहा उपचार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं