सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 में रविवार की रात दरवाजे पर रखे ट्रैक्टर की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी। पीड़ित गृहस्वामी लड्डू मेहता ने बताया कि ट्रैक्टर से दिन में कामकाज करने के बाद शाम के समय इंजन और टेलर को अलग-अलग कर रख दिया गया था। रात्रि के 11 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। सुबह जब उठा तो देखा कि दरवाजे पर रखा इंजन नहीं है। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलते ही घटना स्थल पर लोग इकट्ठा होने लगे। जिसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
प्रतापगंज : दरवाजे से रखे ट्रैक्टर की अज्ञात चारों ने की चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं