सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध पर एसएचओ अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शराब तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नेपाल से बाइक की डिक्की, सीट के नीचे व इंजन के बगल में छिपाकर लाई जा रही शराब की खेप पकड़ी है। बताया जा रहा है कि तीन अलग-अलग बाइक में छिपाकर 298 बोतल शराब लाई जा रही थी। इस मामले में तीनों बाइक व तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के महथौरा गोठ निवासी पवन कुमार यादव व दोमुहान गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव और सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र स्थित दिघिया गांव निवासी राजू मुखिया शामिल है। सभी तस्कर नेपाल से देसी शराब अपनी-अपनी बाइक की डिक्की, सीट के नीचे, इंजन के बगल में, शॉकर के बगल में काले रंग के प्लास्टिक में छिपाकर ल रहा था। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी व अपराध नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस सख्ती के साथ थाना क्षेत्र में काम कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती में सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध पर यह कार्रवाई की। बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
निर्मली : तीन बाइक पर नेपाल से शराब लेकर आ रहे तीन तस्कर धराया, 298 बोतल शराब व तीन बाइक जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं