Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के दर्जनों छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, प्राचार्य ने चयनित छात्र-छात्राओं को दी बधाई



सुपौल। सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (एससीई) के अंतिम वर्ष के छात्रों ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। कॉलेज के प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में कई होनहार छात्रों का चयन हुआ है। प्रतिभावन छात्रों का चयन कंट्रीइडीयू में बीडीए (बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट) पद के लिए हुआ है। यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का प्रमाण है बल्कि एससीई के उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और प्लेसमेंट सेल की कारगर रणनीतियों का भी परिणाम है। चयानित छात्रों ने साबित कर दिया कि एससीई के छात्रों में प्रतिभा और स्किल्स की कोई कमी नहीं है। सही अवसर मिलने पर वह देश के उच्चतम संस्थान में पढ़ रहे बच्चों को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

चयनित छात्रों में विशाल के यादव (सीई), अविनाश के यादव (सीई), प्रतीक कुमार (ईई), जुगनू कुमारी (ईसीई), रवि राज (ईसीई), रूपेश कुमार (ईई), गौरव कुमार (ईई), सचिन के गिरि (सीई), शुभम के झा (ईसीई), अनूप कुमार (ईई), अमन आनंद (सीई), अंकिता कुमारी (ईसीई), कन्हैया मिश्रा (ईई), रामकिशोर कुमार (ईसीई), मनीष कुमार (ईसीई), अंशु कुमारी (ईसीई), आज़ाद आर्यन (सीई), सोनू कुमार (ईई), अंजलि सिंह (ईई), मो आरिफ (ईई), प्रीतेश के रे (ईई), कंचन कुमारी (ईई), जयकृष्ण के भारती (ईई), नितीश राज (सीई), आयुष राज (ईसीई), शाश्वत कुमार (सीई), अंजलि कुमारी (ईसीई), विवेक के यादव (ईसीई), मोहिनी कुमारी (ईई), गणेश के ठाकुर (ईई) शामिल हैं।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री मिश्रा ने कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है। छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि उनकी मेहनत व समर्पण के आगे कुछ भी असंभव नहीं है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी कमल राज प्रवीण ने कहा कि छात्रों की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट शैक्षिक परिवेश का परिणाम है। सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और आवश्यक संसाधनों के साथ सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रो कमल राज प्रवीण और प्रो विवेक कुमार की देखरेख में संचालित होता है।

कोई टिप्पणी नहीं