सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 में पोस्ट ऑफिस के समीप एनएच 106 पर मंगलवार की देर शाम ई रिक्शा की ठोकर से साहेवान वार्ड नंबर 07 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग राम प्रसाद मेहता घायल हो गये। हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि ई रिक्शा में कोई निबंधन संख्या नहीं है। नंबर प्लेट सादा पीले रंग की है। परिजनों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के समीप एक बिना नंबर की ई रिक्शा ने वृद्ध को ठोकर मार दिया। ठोकर मारने के बाद ई रिक्शा चालक मौके से गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बुधवार की सुबह रतनपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। रतनपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे। इस बाबत रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय सूचना प्राप्त नहीं हुआ। सूचना मिली है, जांच की जा रही है। वहीं परिजनों में शव को पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।
बसंतपुर : सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं