सुपौल। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक शरथ आर, एएस के निर्देशानुसार माननीय न्यायालय, सुपौल के परिसर में सघन सुरक्षा जांच (एएस चेक) अभियान चलाया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना तथा किसी भी प्रकार की अवांछनीय एवं असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाना था। सुरक्षा जांच के दौरान न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले लोगों, वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की गहनता से जांच की गई।
पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि न्यायालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कार्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के सघन सुरक्षा अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं