Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : बांग्लादेश में हिंदू व्यवसायियों पर हो रहे अत्याचार चिंताजनक : नीरज कुमार सिंह


सुपौल। बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदू व्यवसायियों की हत्या एवं उन्हें जिंदा जलाए जाने जैसी जघन्य घटनाओं को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के विधायक नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीरपुर में अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन घटनाओं को अत्यंत दुखद और चिंताजनक बताया।

विधायक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाएं सामने आ रही हैं, वे मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां हिंदू व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और निश्चित रूप से इस पर विचार-विमर्श एवं कूटनीतिक स्तर पर वार्ता चल रही होगी, लेकिन जो कुछ भी हो रहा है, वह पूरी तरह गलत और निंदनीय है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहीं, तो इसका असर भारत में भी देखने को मिल सकता है। इससे यहां के लोगों में आक्रोश भड़क सकता है और स्थिति बिगड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि निर्दोष लोगों को उस आक्रोश का दुष्परिणाम झेलना पड़े, इसलिए ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

राज्य और देश में रह रहे बांग्लादेशियों के सवाल पर विधायक ने कहा कि जो भी बांग्लादेशी अवैध रूप से राज्य या देश में रह रहे हैं, उनकी पहचान कर उन्हें बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह जरूरी कदम है।

विधायक के इस बयान के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है और लोगों में बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं