सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित गांधी में बुधवार को ट्रेड यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक जिला संयोजक अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा की श्रम अधीक्षक को सुपौल में आए हुए चार महीना होने को है। लेकिन आज तक एक भी निर्माण श्रमिकों का निबंधन नहीं किया है। वहीं निबंधित निर्माण श्रमिकों के योजना लाभ का भुगतान नहीं कर रहे है। जिस कारण निर्माण श्रमिक के बीच आक्रोश है। कहा कि 09 जुलाई 2024 तक लंबित निर्माण श्रमिकों का निबंधन व भुगतान नहीं किया गया तो 10 जुलाई 2024 को कार्यालय परिसर में हल्ला बोल प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में सीटू के जिला सचिव मो निजाम अंसारी, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, यूटीयूसी के जिला सचिव शंभू शरण यादव, बिहार प्रदेश निर्माण मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार, जिला सचिव अजीत कुमार यादव, युवा इंटक नेता अलाउद्दीन आदि मौजूद थे।
निर्माण श्रमिकों का निबंधन व भुगतान नहीं किया गया तो 10 जुलाइ को होगा हल्ला बोल व प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं