Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : किसान ई-केवाईसी कैंप आयोजित, 90 किसानों का हुआ पंजीकरण


सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को किसान ई-केवाईसी कैंप का आयोजन किया गया। इसी क्रम में निर्मली पंचायत के मनरेगा भवन, वार्ड संख्या 7 में आयोजित शिविर में सुबह 10 बजे से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सरकार की कृषि योजनाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में किसान समय पर पहुंचकर पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल हुए।

कैंप में किसान सलाहकारों के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र के कुल 90 किसानों का ई-केवाईसी कार्य सफलतापूर्वक किया गया। वहीं राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार द्वारा 90 किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। पंजीकरण के दौरान किसानों की जमीन से संबंधित भू-लगान रसीद की जांच की गई तथा आई-स्कैनर के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन कर प्रक्रिया पूरी की गई।

ई-केवाईसी के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कम ब्याज दर पर कृषि ऋण एवं फसल बीमा योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिल सकेगा।

शिविर में कृषि विभाग एवं अंचल कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता से शिविर सफल रहा और किसानों ने समय पर ई-केवाईसी कराकर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया।

कोई टिप्पणी नहीं