सुपौल। डीएम एवं एसडीएम के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर में शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद द्वारा प्रखंड क्षेत्र की 12 पंचायतों के 100 से अधिक निशहाय, गरीब, दिव्यांग एवं महादलित परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो। ठंड के इस मौसम में गरीब, असहाय और दिव्यांगजनों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार सहायता कार्य किया जा रहा है, ताकि उन्हें ठंड से निजात मिल सके।
कंबल वितरण के दौरान लाभार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। जरूरतमंदों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की। कार्यक्रम में नित्यानंद भार्गव, विकास मित्र देवकांत राम, अशोक राम, नारायण सादा, निर्मला कुमारी, मंजू कुमारी, फूलों कुमारी सहित बड़ी संख्या में गरीब एवं वंचित परिवारों के लोग मौजूद थे।
इसके अलावा दीपेश कुमार सदा, दीप नारायण मेहता, राजेश चौपाल, उपेंद्र चौपाल, महेंद्र मुखिया, राजेंद्र मुखिया, मसौमत कगिया देवी समेत अनेक निशहाय, दिव्यांग एवं विकलांग महिला-पुरुष कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं