सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत स्थित वार्ड नंबर 01 दुर्गा मंदिर के दानपेटी तोड़कर दान की राशि चुराने के मामले में पुलिस ने चोरी के आरोप में कोरियापट्टी निवासी नित्यानंद मंडल के पुत्र बबलू मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना 25 जून 2024 की 03 बजे रात की बताई जा रही है। यह वारदात मंदिर में लगी सीसीटीवी में कैद में हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बबलू मंडल दानपेटी को तोड़कर रुपये निकाल रहा है। जिसके बाद अपना दुर्गा मंदिर मेला समिति के सचिव रमेश पासवान ने जदिया थाना में आवेदन देकर बबलू मंडल के विरुद्ध दुर्गा मंदिर से दानपेटी चोरी करने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 104/24 दर्ज कराया। दर्ज कांड के आलोक में पुलिस ने शुक्रवार को कोरियापट्टी में छापामारी कर आरोपी बबलू मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
त्रिवेणीगंज : दुर्गा मंदिर से दानपेटी चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं