सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा चौक स्थित मां दुर्गा मेडिकल के पास से मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सहित एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एक युवक पथरा चौक पर है। जिसके पास हथियार भी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल पथरा चौक पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सहित एक मोबाइल मिला। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना घर पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर 04 निवासी राजदेव साह के 21 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया। पुलिस युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पिपरा : गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं