सुपौल। उमस भरी भीषण गर्मी के कारण गुरूवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया के 10 वीं क्लास की छात्रा आकृति कुमारी अचानक बेहोश होकर क्लास रूम में गिर गई। छात्रा के क्लास रूम में बेहोश होकर गिरने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सहपाठी द्वारा उनके चेहरे पर पानी का छींटा एवं हवा लगाने के बाद छात्रा होश में आई। छात्रा आकृति के पिता वरुण पौद्दार सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंचे। स्कूल के प्रधानाध्यापक असीम ठाकुर ने छात्रा को घर ले जाकर आराम करने की सलाह दी। प्रधानाध्यापक असीम ठाकुर ने बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण छात्रा बेहोश हो गयी थी। छात्रा को उनके पिता के साथ घर भेज दिया तथा आराम करने की सलाह दी गई।
त्रिवेणीगंज : भीषण गर्मी के कारण बेहोश हुई कक्षा दशवीं की छात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं