सुपौल। छातापुर बीईओ प्रभा कुमारी गुरूवार की सुबह भीमपुर पंचायत स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय केवला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। जिसमें पदस्थापित दस शिक्षकों में आठ शिक्षक उपस्थित मिले। जबकि अन्य दो शिक्षिका विशेष अवकाश में थी। उन्होंने नवीन नामांकन, नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति, निपुण अभियान, एफएलएन कीट, पुस्तकालय, शौचालय, पेयजल स्त्रोत, मासिक मूल्यांकन, गृह कार्य आदि का बारीकी से अवलोकन की। निरीक्षण के दौरान बीइओ ने मेन्यू के चार्ट के मुताबिक मध्याह्न भोजन का भी जांच की। जहां मेन्यू के मुताबिक मध्याह्न भोजन बना हुआ था। बीईओ प्रभा कुमारी ने सभी बच्चों का आंकड़ा ई शिक्षाकोष पर अवश्य अपलोड करने का निर्देश दिया। सभी वर्ग कक्ष में पहुंच कर बच्चों के पठन-पाठन स्तर की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही बच्चों से जोड़, घटाव, गुणा, भागा के अलावे अनुच्छेद और कहानियां भी पढ़ाया। बच्चों ने निडर होकर सभी सवालों का जबाव दिया। बताया कि निरीक्षण में सब कुछ व्यवस्थित व संतोषजनक मिला। किसी तरह के कोई अनियमितता नहीं मिला। उन्होंने सभी अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की। मौके पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार, शिक्षक नरेश कुमार निराला, निरंजन कुमार, अवधेश कुमार, अमजद अहमद, अरबाज आलम, मोनिका कुमारी, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।
छातापुर : बीइओ ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय केवला का किया निरीक्षण, सब कुछ मिला व्यवस्थित व संतोषजनक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं