Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : शराब ठिकाना लगाने के दौरान टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी से 120 बोतल शराब जब्‍त



सुपौल। किशनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 120 बोतल के साथ एक चार चक्‍का वाहन जब्‍त किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि कदमपुरा गांव में समीद ई-रिक्शा सर्विसिंग सेंटर के समीप कमलदाहा गांव वार्ड नंबर 08 निवासी त्रिदीप राम अपने टाटा सूमो गोल्ड वाहन नंबर बीआर 11 भी 7974 से शराब निकाल कर ठिकाना लगा रहा है। सूचना के आलोक में सत्यापन के लिए गश्ती दल को वहां भेजा गया तो उक्त जगह पर एक गाड़ी खड़ी हुई थी। पुलिस को देख कर गाड़ी के पास खड़ा एक व्यक्ति ने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गाड़ी की जब तलाशी ली गयी तो गाड़ी के बीच वाले सीट के नीचे से एक गुलाबी रंग का प्लास्टिक में रखा 120 बोतल दिलवाले सोफी नेपाली शराब पाया गया। 

उक्त मामले में शराब सहित गाड़ी को थाना लाया गया। शराब अधिनियम के तहत कांड संख्या 190/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में पुअनि नागमणी मधुकर, सिपाही प्रमोद कुमार, महेंद्र खिरहर, महेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं