सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर भीमपुर पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के ठुठी मेनकनाल 76 आरडी के समीप से एक पिकअप से भारी मात्रा में नेपाली शराब को बरामद किया। मौके से पुलिस ने एक तस्कर फुलकाहा थाना क्षेत्र के तोपनवाबगंज वार्ड नबर 12 निवासी कृष्ण यादव के पुत्र मनीष कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं शराब में प्रयुक्त होने वाली पिकअप को भी जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार भीमपुर पुलिस मंगलवार को सुबह गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बड़ी नहर के रास्ते एक उजला पिकअप में भारी मात्रा में शराब की खेप जा रही है। सूचना के सत्यापन हेतु भीमपुर पुलिस नहर को नाकाबंदी कर ठुठी 76 आरडी के पास पहुंची। जहां पूरब की ओर से आ रही संदिग्ध उजला रंग की पिकअप बीआर 11 जीई 8042 को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देख तस्कर अपनी पिकअप को तेज रफ्तार में पश्चिम के ओर गाड़ी को भगाने लगा। जहां पुलिस ने उक्त गाड़ी को पीछा कर ठूठी नहर के 76 आरडी के समीप पिकअप को पकड़ लिया। जिसके बाद उक्त पिकअप के तलाशी के क्रम में 153 कार्टून में कुल 4590 बोतल के कुल 1377 लीटर शराब बरामद किया गया। भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि भीमपुर थाना कांड संख्या 79/2024 दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
पिकअप से 153 कार्टून में रखे कुल 04 हजार 490 बोतल नेपाली शराब जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं