सुपौल। अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल में प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा की अध्यक्षता में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की "पहल कार्यक्रम" के अंतर्गत बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए। प्राचार्य डॉ मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्थान के प्राध्यापकों द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है और कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों को जेईई एवं नीट की तैयारी विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा करवाई जाती है। उन्होंने आग्रह किया कि वे अपने विद्यालयों के छात्रों के साथ-साथ अपने आस-पास के छात्रों को भी इस अनोखे कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
पहल कार्यक्रम के नोडल इंचार्ज प्रो आशीष आनंद ने बताया कि कार्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहला सीनियर सेक्शन में 9-12 कक्षा के बच्चे रहते हैं और दूसरा जूनियर सेक्शन में 01-08 वर्ग तक के बच्चे रहते हैं। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रो पम्मी कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से इस कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जूनियर सेक्शन का पठन-पाठन स्मार्ट क्लासरूम में संध्या 03:30 से 05:00 बजे तक एवं सीनियर सेक्शन 04:00-06:00 बजे तक सोमवार से शनिवार तक चलती है। जूनियर सेक्शन के बच्चों को नवोदय, सैनिक स्कूल, नेतरहाट इत्यादि प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ कंप्यूटर एवं स्पोकेन इंग्लिश की भी शिक्षा दी जाती है। बैठक में इस कार्यक्रम के सदस्य प्रो नवीन कुमार, पंकज सिंह, जय कुमार एवं अमृता भी सम्मिलित हुई।
कोई टिप्पणी नहीं