Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : शराब की बड़ी खेप बरामद, जब्‍त शराब की 42 लाख रूपये आंकी गयी कीमत



सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई मुख्य मार्ग में जदिया स्थित एसबीआई एटीएम के पास से पुलिस ने एक हाइवा ट्रक में लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार गुरुवार की मध्य रात्रि को पुलिस को यह सफलता मिली। सफलता मिलने के बाद पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। भारी मात्रा में शराब बरामदगी की सूचना मिलते ही एसपी शैशव यादव, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार, इंस्पेक्टर एसएन राय थाना पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की। जदिया थाना में आयोजित एक प्रेसवार्ता में एसपी श्री यादव ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप इस रास्ते से गुजरने वाली है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया।

 गुरुवार की रात को उक्त टीम ने जब वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया तो एक हाइवा ट्रक को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर उक्त हाइवा ट्रक को लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए पेट्रोल पंप से आगे एसबीआई एटीएम के पास कब्जे में कर लिया। उधर ड्राइवर और सह चालक को पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। बाद में पुलिस ने जब वाहन की पड़ताल की तो पुलिस टीम भी हैरान रह गई। तलाशी के क्रम में हाइवा ट्रक पर लदी गिट्टी में कुल 292 पेटी 50 बोतल अंग्रेजी शराब छिपा कर रखा हुआ बरामद हुआ।

 बरामद कुल शराब की बोतल की गिनती की गई तो 8594 बोतल शराब बरामद हुआ। जो कुल 2603.955 लीटर बताई जाती है। बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 42 लाख बताया जाता है। एसपी ने बताया कि बरामद शराब के बारे में बैकवर्ड लिंकेज एवं फारवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में जदिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस मामले में शराब और हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है। छापामारी दल में जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुअनि राजू कुमार, मो सद्दाम हुसैन, उमेश पासवान, रिंकी कुमारी, परिक्ष्यमान एसआई श्वेता ब्यूटी, पीटीसी प्रमोद माउर एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं