सुपौल। मृत्यु के 13 दिन बाद कब्र से निकाला विवाहिता की शव निकालने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने मृतका के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट एवं एफएसएल की टीम की मौजूदगी में शव को निकल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज वार्ड नंबर 6 में बीते 18 जुलाई को जब मृतका के पिता मो० इलियास दिल्ली गए हुए थे ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर उसे आनन-फानन में दफना दिया था। बताया जा रहा है कि ससुराल वाले अपनी बहु (मो० इलियास की बेटी) को गणपतगंज उसके मायके लेकर आए और अगले दिन उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद ग्रामीण जब तक पूरा मामला समझ पाते तब तक लड़की को दफना दिया गया। घटना के कुछ दिन बाद लड़की के पिता ने थाने में आवेदन दिया जिसके बाद आज कोर्ट के आदेशानुसार राघोपुर पुलिस एवम मजिस्ट्रेट एफएसएल टीम के सामने कब्रिस्तान से शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।
इस संबंध में मृतका के पिता मो० इलियास ने बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी सालेहा फातमी (22 वर्ष) की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सहरसा निवासी अंसार आलम के साथ किया था।


कोई टिप्पणी नहीं