Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता रहने से सीमा क्षेत्र में एसएसबी द्वारा किया गया चाक-चौबंंद सुरक्षा व्‍यवस्‍था






सुपौल। राजनीतिक परिदृशय से पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है। बांग्लादेश मे छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के पश्चात वहाँ तख्तापलट हो चुका है और प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और बांग्लादेश से बच कर निकलना पड़ा है। बांग्लादेश में हुए हालिया राजनीतिक अस्थिरता का माहौल का असर सीमा क्षेत्र मे भी देखने को मिल सकता है।

 ऐसे में सीमा की चाक-चौबन्द सुरक्षा का जायजा लेते हुए 45 वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने सीमा क्षेत्र का विशेष भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश मे आज का माहौल एक संवेदनशील विषय है और हम सुरक्षा बल के सदस्य होने के नाते, भारत और भारत की जनता का सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। ऐसे में सीमा पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है एवं सघन जांच उपरांत ही लोगों को आने और जाने दिया जा रहा है। आमलोगों से उम्मीद करते हैं कि ऐसे समय मे वह एसएसबी का सहयोग करें तथा सीमा क्षेत्र को सुरक्षित रखने में सहभागी बने। कहा कि बांग्लादेश मे हो रहे प्रत्येक घटना पर हमारी नजर बनी हुई है। 

कहा कि हमारे जवान इस बात से वाकिफ है कि ऐसे परिदृशय मे कैसे ड्यूटी की जाती है। इस प्रकार की परिस्थिति से निपटने की प्रशिक्षण हमारे जवानों को मूल प्रशिक्षण के दौरान ही प्राप्त होती है, जिस वजह से हमारे जवान किसी भी घटना का मुहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। हम सीमा की पुख्ता सुरक्षा हेतु सदैव दृढ़ संकल्पित है।

कोई टिप्पणी नहीं