सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत वार्ड नंबर 12 स्थित महादलित टोला में सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से दो परिवार के दो घर सहित लाखों की सामान जलकर राख हो गई। जानकारी मुताबिक सोमवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने अपने घरों में सो गए थे। इसी बीच अचानक घर में आग लग गयी। उधर आग की ज्वाला देख जब गृहस्वामी की नींद खुली तो सभी लोग घर से बाहर निकले और शोर मचाया। उधर गृहस्वामी के हो हल्ला होने के बाद लोग घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद बलुआ थाने से छोटी दमकल पहुंची। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि बाद में वीरपुर से भी बड़ी दमकल को लाना पड़ा। भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझ पाती तबतक आग ने अनिला देवी एवं रंभा देवी के दो-दो घर सहित घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
अगलगी की इस घटना में कुशेश्वर सादा के एक बाइक भी जल गए। घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार, डाटा ऑपरेटर किशोर कुमार यादव, मुखिया रामजी मंडल, पंसस रोशन बड़बड़िया, सरपंच रामदास राय, वार्ड सदस्य रमेश कुमार राय, विष्णुदेव सादा आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं