Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छह दिवसीय दर्जी ट्रेनिंग का किया गया शुभारंभ



सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वीरपुर में सोमवार से छह दिवसीय दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जहां क्षेत्र के 45 युवतियों और महिलाओ क़ो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए आईटीआई के प्राचार्य प्रभाकर कुमार प्रभात ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम पटना के तहत पीएम विश्वकर्मा, सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से सोमवार से छह दिवसीय दर्जी प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य पारम्परिक कारीगरों एवं शिल्पकारों क़ो उनके उत्पाद तथा सेवाओं क़ो बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना है। वहीं इसके साथ साथ उनके कौशल क़ो निखारने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उनकी क्षमता और उत्पादकता क़ो बढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करना भी सिखाया जाएगा। इच्छुक लाभार्थियों क़ो बिना सिक्योरिटी के ऋण और ब्याज छूट के साथ ऋण प्रदान कराने का प्रावधान है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य के अलावे दर्जी प्रशिक्षक वीणा कुमारी, सुमंत कुमार झा, विजय कुमार चौधरी, इंद्रकांत कवि, दिलीप कुमार ठाकुर, सौरभ कुमार यादव, सुमित कुमार, संजय कुमार, रणजीत कुमार व अन्य आईटीआई कर्मी मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं