सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार मंगलवार को अंचल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिये। इस बाबत जिलाधिकारी पत्रकारों से रूबरू हुए। बताया कि अंचल में म्यूटेशन की समीक्षा की गई। जिसमें 322 आवेदन पेंडिंग पाये गये। उन्होंने सीओ को आदेश दिया कि समयबद्ध तरीके से म्यूटेशन का डिसपोजल करें। जिससे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। अंचल के अन्य कार्यों से डीएम संतुष्ट दिखे। बताया की 19 करोड़ की लागत से तीन मंजिला प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बनकर तैयार है। इसका विधिवत उदघाटन किया जायेगा। इस मौके पर एसडीएम नीरज कुमार, एलआरडीसी आनन्द कुमार, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी सहित सभी पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रतापगंज : जिलाधिकारी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, लंबित कार्य को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं