सुपौल। सरायगढ़- भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर झाझा गांव के समीप सोमवार को पिकअप की टक्कर लगने से लौकहा पंचायत के वार्ड नंबर 02 निवासी हरिनारायण यादव के 21 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार सुपौल से बीए की परीक्षा देकर बाइक से वापस लौटकर सोमवारी की पूजा करने शिव मंदिर सनपतहा जा रहा था। इसी दौरान निर्मली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन की जोरदार टक्कर लगने से प्रदीप कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर गंभीर रूप से घायल को सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही पहुंचाया गया। जहां डॉ लक्ष्मीकांत राय ने मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजनों ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। परिजन के पहुंचने के बाद अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना पर भपटियाही पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार तीन भाई व दो बहनों में माझिल था। मृतक की मां पूनम देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरायगढ़-भपटियाही : बीए की परीक्षा देने के बाद पूजा करने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं