सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम पंचायत के पूर्व मुखिया स्व अंबिका देवी की दूसरी पुण्यतिथि रविवार को संध्या उनके निज आवास विशनपुर चौधरी में मनायी गयी। इस मौके पर कृष्णानंद भिंडवार ने बताया कि स्मृतिशेष पत्नी व विशनपुर शिवाराम पंचायत की पूर्व मुखिया की पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मानते हैं। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष नेहा मौसम खेड़वार, रमेश प्रसाद बड़ियैत, सुमन पासवान, बालेश्वर कैवार, अमरनाथ झा, भागवत दास, सुशील भिंडवार, जितेंद्र यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद थे।
बसंतपुर : संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी पूर्व मुखिया की दूसरी पुण्यतिथि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं